कठिराव चौकी का नवनिर्मित भवन उद्घाटित

पिंडरा ।। फूलपर थाना के   कठिराव चौकी में  जनसहयोग से निर्मित भवन का उद्घाटन रविवार को सायंकाल में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने किया ।

उक्त अवसर पर उन्होंने  जन सहयोग से बने भवन के लिए क्षेत्र के लोगो की सराहना की और कहाकि पुलिस जनसेवा के माध्यम से आप लोगों से जुड़ी है। समाज के सम्भ्रांत लोगों के जुड़ने से पुलिस मजबूत होती है। संचालन चौकी इंचार्ज संग्राम सिंह व धन्यवाद कार्यवाहक थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने दिया।

कार्यक्रम में दीपक सिंह, अदित्यनारायन दुबे, नंदलाल जायसवाल, ग्राम प्रधान हैदर अली शास्त्री, महेंद्र सिंह, रामजियावन गुप्ता , पंधारी यादव , पंकज चौरसिया , संजय जायसवाल , विपिन सिंह, पनधारी यादव सहित अनेक ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट