मुंबई मे अघ्यापक को आर्थिक और समाजिक न्याय दिलाने का प्रयास

मुंबई।। योगीराज श्रीकृष्ण विद्यालय के अघ्यापक सी. बी. यादव ( चंद्रबहादूर यादव ) को आर्थिक रुप से मदत करने तथा समाजिक प्रतिक्रिया द्वारा न्याय दिलाने के लिये समाजसेवक,  उद्योगपति आगे आ रहे हैं। उद्योगपति आर. एन. यादव ( खारघर ), समाजसेवक जितेन्द्र यादव ( कलंबोली), विश्व यादव संघ के अध्यक्ष - मोतीलाल यादव की बैठक हुई । जिसमें सी. बी. यादव का मदत करने का फैसला किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगीराज श्रीकृष्ण विद्यालय के अघ्यापक सी बी यादव इस समय गंभीर रुप से बीमार है। उनका चलना फिरना बंद होगया है। कई वर्षों से अपने हक के लडाई लड रहे थे। स्कूल प्रसासन ने छूठे आरोप लगाकर निलंबित कर दिया था। आज सी बी यादव आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। उनका परिवार इलाज करने मे असमर्थ है। जैसे ही इस बात को कुछ समाज सेवकों ने सोशल मीडिया पर उठाया। तो यादव समाज के कुछ लोग आर्थिक रुप से मदद करने के लिये अपने हाथ बढाने लगे है। आज उद्योगपति एवं समाजसेवक आर एन यादव, जितेंद्र यादव तथा मोतीलाल यादव, सी बी यादव के घर पर जाकर उनसें मुलाकात की एवं उनका हालचाल लिया।

आर एन यादव ने बताया मानवता के तहत सभी लोगों को सी बी यादव सर का मदत करना चाहिये। आर एन यादव, जितेन्द्र यादव , मोतीलाल यादव तथा यादव समाज के  कुछ लोगों ने योगीराज श्रीकृष्ण विद्यालय के कमेटी से बातचीत हुई। योगीराज श्रीकृष्ण विद्यालय की कमेटी ने जल्द से जल्द सी बी यादव का सहयोग करने का वचन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट