सौच के लिए गया युवक तालाब में डूबा हुई मौत

सुल्तानपुर ।। स्पेक्टर रौनाही ने करेरू गांव के बाद एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम करते हुए आर्थिक रूप से तंग परिजन की आर्थिक मदद की।ड़ागांव - रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर जाफर गांव में एक युवक  तालाब के किनारे शौच के लिए गया था इसी बीच उसका पैर फिसल जाने से डूब कर मौत हो  जाने का मामला प्रकाश में आया। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्पेक्टर रौनाही ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।ग्रामीण मोहम्मद साबिर ने बताया गुरुवार सुबह करन 20 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी शेखपुर जाफर गांव स्थित तालाब किनारे शौच के लिए गया था इसी बीच उसको दौरा पड़ गया जिससे उसका पैर तालाब में फिसल गया और पानी में डूब कर मौत हो गई थाना प्रभारी रौनाही रामाश्रय राय ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतक दौरा बीमारी से पीड़ित था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट