पुलिस ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 09, 2021
- 593 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)।। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया में एक पियक्कड़ को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी कि एक युवक शराब के नशे में शोर शराबा कर रहा है। सूचना पर गश्ती दल को मौके पर भेजा गया और तो स्थल पर युवक हंगामा मचाया हुआ था युवक ने पुलिस की गाड़ी देख भागने की कोशिस किया लेकिन पुलिस के जवाज़ जवान ने दौड़ाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कविंद्र यादव पिता राम लाल यादव ग्राम जगरिया का निवासी बताया इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रसासन ने युवक को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर