राज्यपाल के देवरिया आगमन के मद्देनजर डीएम व एसपी ने पुलिस लाईन में की बैठक

देवरिया ।।महामहिम राज्यपाल मा0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कल 10 फरवरी के जनपद आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में प्रशासनिक,पुलिस एवं अन्य जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। साथ ही सभी तैनाती स्थलो पर पुलिस बल द्वारा  पूर्वाभ्यास किया गया  जिसका जायजा  जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 श्रीपति मिश्र द्वारा लिया गया। निर्देश दिया गया के सभी अधिकारी अपने तैनाती प्वाइंटों पर पूरी तरह से सजग रहते हुए  अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने पुलिस बल को पूरी सावधानी बरते जाने का भी निर्देश दिया । प्रोटोकाल के कार्यक्रम अनुसार 10 फरवरी को पूर्वान्ह् 10.05 बजे जनपद गोरखपुर से देवरिया के लिये प्रस्थान कर पूर्वान्ह् 11 बजे कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में वे पहुॅचेंगी। तत्पश्चात पूर्वान्ह् 11.30 बजे तक महिला स्वयं सहायता समूह के साथ मिटिंग करेंगी। इस के उपरान्त 11.30 बजे से 12.30 बजे तक क्षय रोग प्रभावितों एवं एनजीओ आदि के साथ बैठक, 12.30 बजे से अपरान्ह् 01 बजे तक कृषि से जुडे एफपीओ एवं प्रगतिशील कृषकों के साथ बैठक करेंगी। मध्यान्ह् 1.30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रस्तुतिकरण किया जाना निर्धारित है।

अभ्यास कार्यक्रम व बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ रामयश सिंह, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय सहित  जनपद कुशीनगर महाराजगंज से आए पुलिस अधिकारी व अन्य जुड़े अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि डॉ0 ए0के0 मिश्र सहित अन्य अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट