छाँव पंचायत के मधुरा गांव में मुख्य मार्ग के जलजमाव से ग्रामीण परेशान
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 11, 2021
- 283 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर )।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत छांव पंचायत के मधुरा गांव के मुख्य मार्ग एवं गांव की गलियों में बिना बरसात के ही जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण जल जमाव होने के कारण गांव की गलियों में कचड़े पानी में सड़ने से दुर्गंध उठ रही है जिससे तरह तरह की बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है
क्या कहते हैं ग्रामीण गोलू पांडे पिंटू शर्मा पिंकू शर्मा पुनीत शर्मा मोहित सिंह सनी सिंह दीपक तिवारी लव सिंह आजाद सिंह चंदन श्रीवास्तव विकास कुमार सिंह गणेश केसरी श्री गणेश पांडे धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी पंकज सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जलजमाव की समस्या से स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचला धिकारी ही नहीं बल्कि वरीय पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दिया गया है लेकिन कोई भी पदाधिकारी आज तक संज्ञान नहीं लिया। यह तो बिना बरसात के ही जलजमाव देखने को मिल रहा है और बरसात होने पर उक्त गांव में ग्रामीणों को चप्पल जूता अपने हाथ में लेकर चलना पड़ता है खास बात तो यह है कि जल जमाव की समस्या के साथ-साथ गलियों में कचड़े सड़ने से दुर्गंध उठ रही है जिससे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। पदाधिकारियों को ध्यान नहीं देने के कारण जलजमाव का समस्या विकराल रूप बना लिया है जिसमें कचड़े सड़ने से दुर्गंध उठ रही है और ग्रामीण अपना नाक बंद कर उक्त रास्ते से आते जाते है अगर इस जलजमाव का निकासी और गलियों का मरम्मत नहीं हुआ तो बाध्य एवं विवश होकर हम सभी ग्रामीण जन आंदोलन करने को विवश होंगे।
क्या कहते हैं अंचला धिकारी लक्ष्मण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल एवं गली नाली का निर्माण करना है और क्षेत्र में हर गांव में काम लगा हुआ है बहुत जल्द ही उक्त गांव को चिन्हित कर जल निकासी करते हुए गांव की गलियों का सुंदरीकरण कराया जाएगा।
रिपोर्टर