प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में आशा कार्यकर्ता की बैठक हुई संपन्न
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 11, 2021
- 406 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के स्वास्थ्य विभाग के सभा कक्ष में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार मांझी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया गया। जिसके तहत सर्वे डयूलिस्ट परिवार नियोजन पखवारा अश्विनी पोर्टल में आने वाली समस्या के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बताते चलें कि आशा कार्यकर्ताओं की साप्ताहिक बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए उन लोगों को अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण परिवार नियोजन पखवारा के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। ताकि इसके प्रति अधिक से अधिक लोगों जागरूक हो सके। इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार मांझी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आशुतोष कुमार यूनिसेफ मॉनिटरिंग रामेश्वर सिंह केयर प्रखंड प्रबंधक शिफाली श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सुबोध कुमार, सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी बैठक में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर