जेपी मल्टीस्पेशियलटी हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन

वाराणसी ।। सारनाथ के फरीदपुर स्थित जेपी मल्टीस्पेशियलटी हाॅस्पिटल का शनिवार को  भव्य उद्घटान हुआ। विधानसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह एवं श्री केदार नाथ सिंह, पूर्व सदस्य, विधानपरिषद ने फीता काटकर भव्य अस्पताल का शुभारंभ किया। यहां पर प्रसूति एवं स्त्री रोग, शैलय चिकित्सा, मेडिसिन, बाल रोग चिकित्सा सहित सभी जांच प्रकार के जांच सस्ते दर में होगा। 

मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र सिंह, सदस्य, विधानसभा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्राम विकास में यह अस्पताल अपनी प्रमुख भूमिका निभाएगा एवं अपेक्षा  कि यहां मरीजों को अच्छी, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण इलाज होगा। 

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ केदार नाथ सिंह पूर्व सदस्य विधानपरिषद ने छेत्र में यह चिकित्सालय जनताकी सेवाकरेगा। अन्नपूर्णा मंदिर केप्रतिनिधिमहोदय ने डाक्टर सन्ध्याएवं डॉ सुनील को आशिर्वाद स्वरूप प्रसाद प्रदान किया। विशिष्ट अतथि श्री धर्मदेव यादव पूर्व ब्लाकप्रमुख गाजीपुर उपस्थित थे।

सामाजिक सेवा में अग्रणी  डाॅ. संध्या यादव पूर्व चिकित्साक एमजीएम हॉस्पिटल एवं पूर्व सीनियर रेजिडेंट, आईएमएस, बीएचयू व डाॅ. सुनील यादव ने बताया कि मरीजों को अच्छी, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की संकल्पना को लेकर इस हाॅस्पिटल को स्थापित किया गया है। 

गौरतलब हो कि डॉ. संध्या ने कम उम्र में ही ना सिर्फ चिकित्सा बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह काफी अनुकरणीय है।  

 समारोह में अजय मिश्रा,  जगदीश यादव, डॉ संजय सिंह गौतम,  पिंटू यादव,  चक्रवर्ती सिंह, साजिद अली, कमल  यादव, डॉ दीपकवर्मा, सुरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ रवि यादव, डॉ ए के वरनवाल, डॉ एस के पटेल,आदि गड़मान्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट