
अघोर चतुर्दशी समारोह का हरिश्चंद्र घाट पर हुआ आयोजन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 09, 2018
- 448 views
अनिल अगरहरी की रिपोर्ट
सलारपुर (वाराणासी) । काशी की धरती पर परमपूज्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम की 147 वी जयन्ती के पावन अवसर पर हरिश्चंद्र घाट वाराणसी में अघोर चतुर्दशी समारोह का आयोजन किया गया।कार्यकर्म में अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली (कपाली बाबा)ने उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया व जो लोग अपने अपने कार्यों में दृढ़ता व लगन से नये आयाम को प्राप्त करते रहे है उनको सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में शशिकांत व चंद्रकांत जी के द्वारा शहनाई वादन का भी आयोजन किया गया जो भारत की शान है , वही बांसुरी वादन शशिकांत जी के द्वारा किया गया जो अपने आप में एक मधुरता की मिसाल पेश करती है ।काशी सदियों से ही धार्मिक नगरी के रूप में मानी जाती है यहाँ पर भगवान भोलेनाथ को कालों के भी काल महाकाल के नाम से जाना जाता है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है काशी की धरती वीरों से परिपूर्ण है जो लगातार अग्रसित होती जा रही है वही काशी की पावन धरती पर जिसकी मृत्यु होती है उसे मोक्ष की भी प्राप्ति होती है काशी में मणिकर्णिका घाट व हरिश्चंद्र घाट बहुत ही प्रसिद्ध घाट माना गया है मानव पृथ्वी पर जन्म लेते हुए इसी पृथ्वी पर अपना शरीर त्याग देता है व इस माया रुपी जाल से बाहर निकल जाता है।
रिपोर्टर