लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए दयाशंकर सिंह


 

कैमूर(भभूआ)।। रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में वोटों की गिनती की गई के बड़ौरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पदों का परिणाम घोषित हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार दयाशंकर सिंह निर्वाचित हुए।आपको बताते चलें कि 2006 से ही पैक्स अध्यक्ष पर काबिज है 2006 में निर्विरोध चुने गए थे 2009 में उन्होंने 97 वोट से जीत हासिल की थी 2015 में 86 वोट से जीतेऔर 2021 में चौथी बार 18 वोटों से जीत कर अपना सीट पर कब्जा किया उनको प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने  निर्वाचित सर्टिफिकेट दिया मौके पर अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।कोई पहले स्थान पर है दयाशंकर सिंह को 215 वोट मिले दूसरे स्थान रहे दिनेश सिंह जिनको 198 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे रोहित कुमार सिंह को 141 वोट मिले वही सदस्य पद के कुल 11 पदों में पांच निर्विरोध तो पांच पदों के लिए मतगणना की गई और एक सीट महिला का जो अतिपिछड़ा था वह खाली रह गया प्रमाण पत्र लेकर बीआरसी से निकलने पर उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं के साथ स्वागत किया मौके पर प्रखण्ड के सभी पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह,पप्पू सिंह, विजय प्रताप सिंह, अजय कुमार,लोहा सिंह सहित  किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट