यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय में शिविर का हुआ आयोजन



:- यूडीआईडी कार्ड शिविर लगाकर प्रखण्ड मुख्यालय में  23 फरवरी से 24 फरवरी तक बनाया जाएगा 


कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को अब यूडी आईडी बनाने को लेकर बुनियादी केंद्र द्वारा दिव्यांगों का शिविर आयोजित की गई जिसमे प्रखण्ड से आये हुए दिव्यांगों का का फार्म भरा गया जिसमें आधार कार्ड का फोटो कॉपी और दिव्यांग सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी और दो फोटो लगा कर भरा गया। दिव्यांगों को जल्द ही विशिष्ट पहचान मिलेगी। भारत सरकार उनके लिए यूनिक डिस एबिलिटी आइडी यानी यूडीआइडी नंबर जारी कर रही है जिसके तहत अब दिव्यांगों को प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और एक स्मार्ट कार्ड के माध्यम से उनकी पहचान पूरे भारतवर्ष में हो जाएगी। इस शिविर में खबर लिखे जाने तक कुल 289 दिव्यांगों ने आवेदन समर्पित किया। इस मौके बुनियाद केंद्र कैमूर के श्लोक पांडे एवं प्रभा शंकर त्रिपाठी रहे। बताया जाता है कि विशिष्ट पहचान के लिए भारत सरकार द्वारा नई स्कीम लाई गयी है जिन्हें यूडीआइडी कार्ड मिलेगा। कार्ड मिलने के बाद उन्हें सरकारी सुविधाओं के लिए सभी तरह के अनुदान भी मिल सकेंगे। इतना ही नहीं राज्य और देशभर में वे एक ही स्मार्ट कार्ड के माध्यम से बस, ट्रेन और अन्य स्थानों पर आरक्षण की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे।मौके पर विकासमित्र, कार्यपालक सहायक सहित ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट