देवीपुर के खिरवातरी में मजदूर के घर लगा आग

देवीपुर / रिपोर्टर  विनय कुमार

देवीपुर ।। झारखंड के देवघर देवीपुर बुधवार दोपहर करीब साढे तीन बजे अचानक प्रकाश दास के घर से आग धु धु कर जलने लगी अफरा तफरी में ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे स्थिति बेकाबू देख अगनीशमन विभाग को सूचित किया सूचना मिलते ही तत्काल कर्मी पहूंच कर आग पे काबू पाया तब तक सारा समान जलकर खाक हो गया था औऱ सारा आवश्यक कागजात भी राख हो गया घटना की सूचना मिलते ही मुखिया सहित प्रखंड कर्मी पहूंच कर राहत सामग्री मुहेया करवाया,बताया गया कि पति पत्नी ईट भटठे पे कार्यरत थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट