प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में 30 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज बृहस्पतिवार को 30 महिलाओं का पंजीकरण करके बंध्याकरण किया गया। बताते चलें कि परिवार नियोजन के तहत सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण किया जाता है। इसी के तहत आज बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में 30 महिलाओं का पंजीकरण करके बंध्याकरण किया गया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती की डॉ संगीता सिन्हा के द्वारा सभी महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। बंध्याकरण करने के बाद कहीं से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार मांझी,स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव,बीसीएम आशुतोष प्रभाकर, अनुज कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट