
बीडीओ एवं अंचल अधिकारी ने पीड़ित परिवार को दिया 12 लाख का चेक
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 06, 2021
- 1012 views
चांद (कैमूर) ।। प्रखण्ड में विउरी गाँव में मिट्टी का दिवाल गिरने से हुई दो बच्चों सहित दलित गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। बीडीओ एवं अंचलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवारिक कबीर अंत्येष्टि एवं ग्रामीण आवास घटना के दिन ही दे दिए। शनिवार को घटना के 24 घंटे के बाद भी 4 लाख रुपये का तीन चेक 12 लाख रुपये दे दिया गया। मृतक चंचला देवी एवं दोनों पुत्रों के पति एवं पिता रामावतार राम को तीनों चेक दिया गया। चेक देते हुए बीडीओ रवि रंजन एवं अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार पिडित परिवार के साथ खडी है।
रिपोर्टर