ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ यूपी के चंदौली जिले के नौबतपुर में चलाया जा रहा अभियान

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र में अभियान में पकड़े जाने के डर से बिहार सीमा में बालू लदे ट्रकों ने जीटी रोड पर जमाया कब्जा- कर्मनाशा- यूपी में चंदौली जिले के नौबतपुर के पास परिवहन द्वारा बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ मंगलवार से तीन शिफ्टो में अभियान चलाया जा रहा है जिसे देखते हुए बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों का चक्का बिहार सीमा में थम गया है और यूपी बिहार  सीमा से लेकर कुल्हड़िया तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 पर बालू लदे ट्रकों का कब्जा हो गया है इससे जीटी रोड पर जाम लगने की संभावनाएं बढ़ गई है। हालांकि काफी संख्या में ट्रकों द्वारा माल को खाली कर अंडर लोड किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव परिवहन विभाग के निर्देशानुसार चंदौली जिले के नौबतपुर के पास एआरटीओ विजय प्रकाश के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार से ही तीन शिफ्टो में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है अभियान में खनन विभाग के अधिकारी भी शामिल है अभियान को देखते हुए डेहरी आन सोन सहित अन्य जगहों से बालू लोड कर यूपी जाने वाले ओवरलोड ट्रकों का चक्का बिहार सीमा में थम गया है बालू लदे ट्रकों ने खजुरा से लेकर कुल्हड़िया तक जीटी रोड पर कब्जा जमा लिया है हालांकि काफी संख्या में रोड पर खड़े ट्रकों द्वारा बालू को खाली कर दूसरे ट्रकों पर लोड किया जा रहा है तथा काफी संख्या में कई अन्य ट्रके ट्रैक्टरों को बालू बेच दे रहे हैं और अंडर लोड कर होकर बिहार से यूपी की तरफ रवाना हो रहे हैं बताया जाता है कि प्रमुख सचिव परिवहन विभाग के निर्देश पर मंगलवार को ही यूपी प्रशासन द्वारा 13 ट्रकों बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया गया तथा इन ट्रकों पर 7.80 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है इससे ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है तथा जैसे ही मालूम चला कि यूपी में बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान चल रहा है ट्रकों के चालकों द्वारा  बिहार सीमा में ट्रकों को खड़ी कर दिए बताया जाता है कि यह अभियान करीब 15 दिनों तक  चलेगा जिसे देखते हुए ट्रकों के चालक माल खाली करना शुरू कर दिए हैं लेकिन जीटी रोड पर हजारों की संख्या में बालू लदे ट्रकों के खड़े हो जाने से जाम लगने की संभावना बढ़ गई है वहीं घटना दुर्घटना होने की भी संभावना प्रबल हो गई है बिहार से यूपी जाने वाले दो एवं चार चक्का सवारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही जीटी रोड पर पानी टपकने से सड़कें भी खराब हो सकती हैं तथा हाईवे के पुलों पर खतरा भी मडराने लगा है इस संबंध में चंदौली के जिला खनन अधिकारी अरविंद सिंह से पूछे जाने पर बताया कि बालू लदे ट्रकों के खिलाफ मंगलवार से ही 3 शिफ्टो में अभियान चल रहा है अभियान आगे जारी रखने के लिए ऊपर से जैसा निर्देश मिलेगा निर्देश का पालन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट