एक कुन्तल चार किलोग्राम गाजा बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। रोहनियां पुलिस द्वारा उ0नि सचिन कुमार चौकी प्रभारी मातलदेई मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में जमुआ रेलवे क्रासिंग तिराहा राजातालाब के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पकडकर भिखारीपुर की तरफ से राजातालाब जमुआ रेलवे क्रासिंग तिराहा की तरफ एक व्यक्ति एक बोरी में पीठ पर लादे कोई अवैध सामाग्री लेकर आ रहा है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू यादव उर्फ छोटू पुन शिव नारायण यादव निवासी गाज इकरा (कुडवाँ) थाना-शादात जनपद गाजीपुर उम्र 21वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मेरे एक रिश्तेदार जिनका नाम ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र स्व0 किशोरी यादव निवासी महगांव थाना रोहनियां उनके साथी अशोक जासवाल है जो भांग व्यापारी है व गांजे का भी व्यापार करते है उनके साथ उनका लड़का शनि जायसवाल भी है आज गांजा सप्लाई करने हेतु रेलवे लाइन के उसपार मौजूद है, जिन्हें मैं पकड़वा सकता हूँ। अभियुक्त सोनू यादव उपरोक्त के निशानदेही पर उक्त स्थान पहुंच कर वहां खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसपर वहां खड़े दो व्यक्ति भाग गये व एक व्यक्ति पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम ओम प्रकाश यादव पुत्र किशोरी यादव निवासी महगाँव थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से गांजा लगभग एक कुन्तल चार किलोग्राम बरामद हुआ है। अभियुक्त सोनू यादव उर्फ छोटू व ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट