हजरिया महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़े श्रद्धालु



सवांददाता  सिंगासन यादव की रिपोर्ट


भगवानपुर (कैमूर) स्थानीय क्षेत्र सरैया पंचायत अंतर्गत उमापुर में अद्भुत  शिव मूर्ति के पूजा अर्चना के लिए गांव के सभी वर्गों के लोग ने शिवरात्रि के दिन पूजा अचर्ना कर के अच्छी सेहत की कामना के लिए बता दें कि आज के दिन यहां बहुत दूर-दूर से लोग जैसे पटना बनारस से चलकर इस शिवरात्रि को लोगो ने पूजा के लिए पहुंचते रहते हैं भगवान शिव का पूजा भारत के अतिरिक्त अनन्य राज्यों में भी किया जाता है इनको लोग अनेक नामों से जानते हैं। शिव, शंकर, एवं रुद्रा आदि नामों से जाने जाते हैं बता दें कि कि उमापुर के इस शिव  मूर्ति का विशेषता कुछ अलग ढंग से बताया जाता है जोकि इस भारत में कहीं नहीं पाया जाता है उमापुर के बड़े ही बुजुर्ग श्री रमाकांत पाठक जीने बताया कि  बिहार के कैमूर आंचल उमापुर में शिव मूर्ति बहुत ही पुराना है  शिव मूर्ति की लंबाई 6 फीट और मोटाई 4 फीट लंबाई के आधा भाग ऊपर जिसमें सभी में 1001 शिवलिंग है शेष भाग नीचे चतुष्कोणय लंबी पत्थर की योनि में स्थापित है जहां तक इन इनके पादुर भाव का इतिहास या प्रमाण नहीं है श्री रामाकांत पाठक ने बताया कि सन 2013 14 में परंपरा अनुसार होने वाले यज्ञ में पायलट बाबा के साथ दो महिला महंत जूनागढ़ अखाड़ा के आई हुई थी उन्होंने अपनी यंत्रों से परख कर बताई की यह अद्भुत शिव मूर्ति मूर्ति है और इसके अलावा कोई भारत में दूसरा मूर्ति नहीं है जो कि यह दितीय है यह दितीय है आज के दिन भभुआ से भगवान शिव का बारात कैमूर के अनन्य जगहों से घुमते हुए उमापुर में 12 बजे रात्रि में आता है 3 तीन वजे पुनः वापस चला जाता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट