भिवंडी क्राइम ब्रांच ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा.जिसमें एक नाबालिग चोर का समावेश

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर से दररोज दो पहिया वाहनों के चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.जिससे देखते हुए भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने व उनकी टीम ने इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए अपने गुप्तचरो को सक्रिय किया.एक गुप्तचर के सूचना के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन मंहगे दो पहिया वाहनों की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की है।‌

भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को गुप्तचरो द्वारा सूचना मिली कि कुछ युवक मोटरसाइकिल को चोरी कर बिक्री करते है। पुख्ता जानकारी के आधार पर उन्होंने एक टीम तैयार की.जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जाधव, पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक लतीफ मंसूरी,पुलिस हवलदार निता पाटिल, मेघना कुंभार, राजेन्द्र चौधरी,पुलिस नाइक श्रीधर हुंडेकरी शामिल थे.पुलिस टीम ने साईम सलीम कुंवारी (22), सुफियान उर्फ गोगा शहा (20) तथा एक 17 वर्षीय नाबालिग को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वही पर गिरफ्तार चोरों के पास से रॉयल एनफिल्ड बुलेड, KTM ड्युक,यामाह एफ झेड जैसे मंहगे तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रुपये आंकी गयी है.वही गिरफ्तार तीनों चोरों ने शहर के बाहर कापूरबावडी पुलिस ठाणे, बाजार पेठ पुलिस ठाणे कल्याण व कल्याण तालुका पुलिस ठाणे से तीनों मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल किया है.इनके गिरफ्तारी से तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट