
राकांपा युवक कांग्रेस भिवंडी शहर उपाध्यक्ष के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2021
- 468 views
भिवंडी।। बीते कल 12 मार्च शुक्रवार को बाबला कंपाउंड क्षेत्र स्थित राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस भिवंडी शहर उपाध्यक्ष वसीम शेख के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन हुआ.जिसका उद्घाटन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष आसिफ खान के शुभहस्तो किया गया है. इस उद्घाटन समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर उपाध्यक्ष खालिद शेख, सेवादल अध्यक्ष इरशाद अंसारी, कामगार सेल अध्यक्ष जहीरूद्दीन पटेल, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस भिवंडी शहर प्रवक्ता शरीफ अंसारी, उपाध्यक्ष अयाज सिद्दीकी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस भिवंडी शहर अध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि आज राकांपा प्रदेश में एक नंबर की राजनीति पार्टी है जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है इसीलिए राकांपा की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के नेतागण व कार्यकर्ता राकांपा में प्रवेश कर रहे है.दोस्तों हम सब को एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से सभी की सेवा सहायता करने के लिए तथा आम नागरिकों की नागरी समस्याओं का समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयासरत रहना होगा ,हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आगामी होने वाले भिवंडी मनपा चुनाव में भारी संख्या में राकांपा के प्रत्याशी विजयी होंगे और भिवंडी मनपा पर हम विजय का परचम लहराएंगे.
रिपोर्टर