
बैठक में हुई मंच विस्तार पर चर्चा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 16, 2021
- 274 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
चौरासी सरंगहा विकास मंच की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्यारेलाल दुबे व संचालन अमरेंद्र कुमार पिंटू ने किया। बैठक में सदस्यों ने पिछली बैठक की समीक्षा की, तथा मंच के विस्तार पर विचार-विमर्श किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। मंच के जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्यामबिहारी सिंह ने मीठी तुलसी (स्टीविया) तथा अमरूद का पौधा वितरण किया। पौधा वितरण के साथ इनके फायदे और पर्यावरण संरक्षण के बारे में समझाया। बैठक में रविशंकर राय, बेचनलाल, जनार्दन राय, सुरेंद्र सिंह, ब्रिजेश, संजीव, तारकेश्वर सहित कई थे।
रिपोर्टर