दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, प्रिंट रिच मटेरियल एवं गणित किट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी, रोहनिया ।। ब्लॉक संसाधन केंद्र आराजी लाइन वाराणसी के अंतर्गत जागरण पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, प्रिंट रिच मटेरियल एवं गणित किट प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन सेकेंड गुप्ता एवं जागरण पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डीवीएस राव के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40- 40 अध्यापकों 5 बैच संचालित किए गए जिसमें विकास क्षेत्र आराजी लाइंस के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के कुल 200 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। डायट सारनाथ से प्रशिक्षण प्राप्त 5 एआरपी एवं 5 शिक्षक संकुल कुल 10 मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रत्येक कक्षा कक्ष में वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित किट का प्रयोग कैसे करें के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकास क्षेत्र आराजी लाइंस विद्यालयों के शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका लाभ विद्यालय के बच्चों को होगा एवं उनको गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन स्कंद गुप्त ने बताया कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा सीमेट उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा कार्यक्रम का ऑनलाइन अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक कक्ष में वेबकैम एवं वाईफाई कनेक्शन के साथ प्रशिक्षकों को कॉलर माइक से जोड़ा गया है। गूगल मीट के माध्यम से लखनऊ से सीधे अनुश्रवण कर्ता मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट