ड्रीम इलेवन के खेल में एवंती के युवक ने जीता एक करोड़

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

 प्रखंड के एवंती गांव के बिंदपुरावा टोला के विजय बिंद ने ड्रीम इलेवन खेल में प्रतिभागी बन एक करोड़ रुपया जीता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय ने गुरुवार को खेले गए भारत-इंग्लैंड टी 20 मैच के पूर्व ड्रीम इलेवन कांटेस्ट में प्रतिभाग किया था । तीन भाई बहनों में मझले विजय स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है । विजय ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से इस खेल में भाग ले रहा था, परंतु हर बार उसे निराशा मिल रही थी । इस बार किस्मत ने साथ दिया और वह एक करोड़ के इनाम का हकदार बना । भविष्य की योजना के विषय में उसने बताया कि वह कोई अच्छा सा व्यापार करना चाहता है, जबकि उसकी मां बीएड करके शिक्षक बनने का सपना देख रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट