177 बोतल अंग्रेजी शराब एवं बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन के उत्तरी तरफ लरमा पंप कैनाल के समीप कर्मनाशा नहर पर बुधवार की रात पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से शराब लेकर आं रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 177 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर संजय यादव ग्राम छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर का निवासी है। पुलिस बाइक के साथ शराब तस्कर को दुर्गावती थाने ले आई जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि दुर्गावती पुलिस शराब के साथ बाइक सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो 250ml का टेट्रा पैक 167 बोतल,750ml का टेट्रा पैक 10 बोतल शराब बरामद हुआ कुल बाइक से 177 बोतल शराब पुलिस ने बरामद किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट