कांग्रेस पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं का शक्तिकेंद्र है ----नाना पटोले.

भिवंडी ।। कांग्रेस पार्टी कार्यालय  कार्यकर्ताओं का शक्तिकेंद्र है इसलिए पार्टी कार्यालय में समस्या लेकर आने वाले कार्यकर्ताओं का मत सुनकर उसका निवारण करने की जरूरत है.पार्टी के निर्देशों का पालन करना सभी का कर्तव्य है और पार्टी बडी है व्यक्ति नहीं.इस बात को सभी को मन में निश्चित करके संज्ञान में लेना जरूरी है.इस पर अमल नहीं करने वाले व पक्षविरोधी काम करने वाले पदाधिकारी व लोकप्रतिनिधियों के विरुद्ध शिस्तभंग की कार्रवाई करते हुए निलंबित करने का काम कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा.इस प्रकार की चेतावनी महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भिवंडी में आयोजित कार्यक्रम में दी है.भिवंडी शहर जिला कांग्रेस पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय व स्व.राजीव गांधी चौक नूतनीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले बीते कल सायंकाल लगभग 7 बजे के समय भिवंडी में आए थे.इस अवसर पर नगरसेवक रिषिका राका के जन संपर्क कार्यालय में महानगरपालिका के नगरसेवक,पदाधिकारियों की विशेष बैठक नाना पटोले ने ली.उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान,शहराध्यक्ष एड.रशीद ताहीर मोमिन,पूर्व महापौर जावेद दलवी,प्रदेश प्रमुख सचिव तारिक फारूकी ,प्रदेश सचिव प्रदीप राका, नगरसेवक रिषिका राका,कांग्रेस युवा नेता दयानंद चोरघे,मुख्तार खान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.राज्य में सत्ता होने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का  काम नहीं हो रहा है.जिस कारण अब जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के लिए मंत्रियों का जनता दरबार आयोजित किया जाएगा. इस प्रकार की जानकारी नाना पटोले ने दी.इसी प्रकार आगामी होने वाला चुनाव कांग्रेस अपने दम पर लगेगी इसी दृष्टिकोण से विचार विमर्श शुरू है.जिसके लिए राज्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना आवश्यक है इसलिए अब सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकाऱियो को अपने आपसी मतभेद को भुलाकर एकसाथ आने की अति आवश्यकता है. भिवंडी मे 18 नगरसेवकों ने कांग्रेस पार्टी छोडकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है यह एक गंभीर विषय है इनके विरुद्ध जल्द ही निलंबन कार्रवाई की जाएगी व उनका नगरसेवक पद भी रद्द किया जाएगा.इस प्रकार का आश्वासन नाना पटोले ने नगरसेवकों को दिया है.इसी प्रकार भिवंडी में अध्यक्ष पद पर विवाद चल रहा है जिसे समाप्त करने के लिए जल्द ही दो कार्याध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा इस प्रकार का आश्वासन इस बैठक में उपस्थित नगरसेवक व पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि भविष्य में गुटबाजी बर्दाश्त न नहीं की जाएगी.पक्षविरोधी कार्रवाई व पार्टी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.इस प्रकार की चेतावनी नाना पाटोले ने स्पष्ट रूप से दी है.उक्त अवसर पर प्रदीप राका पप्पू ने  शाल ,श्री फल व पुष्पगुच्छ देकर उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट