गरीबों के घर तक शिक्षा पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता - केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुरा पंचायत के ग्राम कलवरिया में बच्चों के पठन-पाठन के लिए प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है इस कार्य को कराने के लिए स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अहम भूमिका है उनकी उपस्थिति में कैमूर जिला के सभा कक्ष में वरिष्ठ भाजपा नेता दारा सिंह ने कलवरिया के विद्यालय के संदर्भ में जिला पदाधिकारी के समक्ष केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का ध्यान आकृष्ट करवाया था तथा अश्विनी चौबे ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के सचिव तक को पत्र और दूरभाष के माध्यम से अति शीघ्र कलवरिया में बच्चों के पठन-पाठन के लिए विद्यालय के निर्माण के संबंध में निर्देश दिया था परिणाम स्वरूप निरंतर प्रयास के बाद ग्राम कलवरिया में विद्यालय बनाने के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुका है जिसको लेकर जिला की टीम कलवरिया गांव के विद्यालय के संदर्भ में स्थल का मुआयना किया है तथा कैमूर जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग की आई जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट जांच कर सौंप दी हैं। अब जल्द ही विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा ज्ञात हो कि जिले का एकमात्र गांव आजादी से लेकर आज तक विद्यालय के अभाव में था लोग शिक्षा प्राप्ति हेतु दुर्गावती रेलवे स्टेशन पारकर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाना पड़ता था दुर्भाग्यवश रेलवे लाइन क्रॉस करने में दुर्घटना भी घट जाती थी वरिष्ठ भाजपा नेता दारा सिंह की पहल पर कलवरिया के लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पार करने में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मंत्री जी से दिल्ली जाकर फूड ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग की थी जिस को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र के माध्यम से अपने क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अवगत कराने का भी काम किया था परिणाम स्वरुप वह कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होने वाला है जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा प्राप्त हो सके। इस संबंध में संवाददाता ने पूछा तो सुनिए क्या कहते हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गरीबों के घर तक शिक्षा पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट