मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे एक शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहे एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर अजीत कुमार सिंह उर्फ अजय सिंह ग्राम मानिकपुर सानी थाना सैयदराजा  जिला चंदौली उत्तर प्रदेश का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की एक सिटी हंड्रेड मोटरसाइकिल से बोरा में बांधकर शराब लाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके उक्त मोटरसाइकिल को रोका गया। जिसके बाद मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो बोरा में बांधा हुआ काफी संख्या अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल एवं तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने लाया गया जहां आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। वही एक वारंटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी चंदन यादव पिता सुरेंद्र यादव ग्राम धनेछा थाना दुर्गावती जिला कैमूर का निवासी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट