कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में बालिकाओं ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 09, 2021
- 373 views
बालिकाओं ने अपनी खेल की प्रतिभा से दर्शकों को किया प्रभावित
कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह
रामगढ़ (कैमूर)।। ग्राम छाता में बालक एवं ।।बालिका के प्रतियोगिता कबड्डी के फाइनल में बालिकाओ ने अपना दम खम दिखाते हुए शिल्ड पर अपना कब्जा जमाया। बताते चले कि बिहार में जिस तरह खेल में महिलाओ का भागीदारी बढ़ रही है इससे प्रेरित होकर अपने घरों से बाहर निकलकर खेलो में भाग ले रही है खास कर सरकार के द्वारा भी खेल या अन्य चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सरकार के द्वारा सुनिश्चित की जा रही है इस समय खेलों में कबड्डी खेल बहुत ही प्रसिद्ध हो रहा है उसी के मद्देनजर ग्राम छाता में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में बालिकाओं के कई टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम स्थान फाइनल मुकाबले उथाई टीम को 42/8 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा जिसमे रेड मे सबसे जायदा प्वाइंट सलोनी सिंह ने लिया ओर डिफेंस में सपना सिंह रही । विजेता टीम के खिलाड़ियों में नाम सलोनी सिंह, सपना सिंह, प्रिया सिंह अनुष्का, नागावंसी, सपना कुमारी ,जिज्ञासा कुमारी, खुशी श्रीवास्तव टीम के कोच मनीष यादव बालक वर्ग ने इसरी टीम को 40/28 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया बालक वर्ग के खिलाड़ियों के नाम (कप्तान) आकाश कुमार गुप्ता,कवि शर्मा , रजनीश सिंह,जावेद अंसारी,शिवा तिवारी, साहिल अंसारी,मोहित गुप्ता ,विनय गुप्ता,टीम के कोच मनीष कुमार यादव इस तरह दोनो ट्रॉफी पर कैमूर 7 का कब्जा रहा।
रिपोर्टर