
चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर शहर में घूमने वाले चोर धराये
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 16, 2021
- 420 views
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश पांच युवक गिरफ्तार तीन बाइक बरामद
कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर ।। मोहनिया शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच मोहनिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गिरोह के सदस्य से पूछताछ क्रम में युवक के निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक को बरामद किया पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर शहर में घूमते थे पुलिस ने आरोपियों के पास से और भी बाइक बरामद होने की संभावना जता रही है शहर में तथा जिले में इन दिनों मोटर बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है ऐसे में एसपी राकेश कुमार ने विशेष टीम को लगातार बाइक चोर गिरोह पर नजर रखने और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे इसी बीच मोहनिया पुलिस को सूचना मिली कि नगर के कमता सिंहासन होटल के पास एक युवक बाइक को चोरी करते पकड़ा गया है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए कई कई लोगों का नाम लिया वही मोहनिया थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि शहर के कमता सिंहासन होटल के समीप एक युवक को बाइक चोरी करते हुए देखा और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस बाइक चोर गिरोह को हिरासत में लेने के बाद किए गए पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम कुदरा थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी चितरंजन सिंह का पुत्र सत्यम सिंह बताया मामले को गंभीरता से लेते हुए चार अन्य गिरोह के सदस्यों के साथ साथ बाइक को भी बरामद किया सभी बाइक अपाचे बताई जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहनिया थाना क्षेत्र के इदिलरपुर गांव निवासी बब्बन खरवार का पुत्र सोनू खरवार जिगना गांव निवासी मोहन यादव का पुत्र रोशन यादव आलाडाहि गांव निवासी बृजकिशोर सिंह का पुत्र रोहित सिंह बताया जा रहा है ।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त अवारी गाँव निवासी रमेश तिवारी के पुत्र आंनद तिवारी से पुलिस पूछताछ कर रही है पूछताछ के क्रम में जो बात सामने आएगी उसके बाद आगे की करवाई की जाएगी बताया जाता है कि शहर में बाइक चोरी करके बाइक में फर्जी नंबर लिखवा कर घूमते थे और बेचने का काम भी करते थे किसी को शक ना हो पुलिस ने युवक के साथ साथ कुल तीन अपाचे बाइक बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुट गई
रिपोर्टर