कोरोना महामारी का फर्जी रिपोर्ट बनाने का मामला उजागर

मुंबई।। देश के लगभग कई राज्यों से जानकारी प्राप्त हो रही है। कोरोना महामारी का रिपोर्ट फर्जी तरीक़े से बनाया जा रहा है। अभी नवी मुंबई के रबाले एमआईडीसी के कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों का फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश रबाले एमआईडीसी पुलिस ने किया है। इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा अभी तक 133 मजदूरों का फर्जी रिपोर्ट बनाए जाने का खुलासा किया है।

रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन गीते के अनुसार फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने वाले महमद वसीम असलम शेख (21) और देवीदास महादु घुले(44) को गिरफ्तार किया हैं ।रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में थायरो केयर लैब के लीगल ऑफिसर विरुदेव सरवदे ने शिकायत दर्ज कराया था कि उनके लैब के नाम से फर्जी रिपोर्ट दिया जा रहा हैं ।जिसके बाद रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रामचंद्र घाडगे , एपीआई यशवंत पाटिल, हवलदार विश्वास काजरोलकर, संजय कांबले और वैभव पोल ने प्रवीण इंडस्ट्रीइज में काम करने वाले 133 कामगारों का रिपोर्ट जांच किया।वह सब फर्जी पाए गए ।जिसके बाद पुलिस ने यह रिपोर्ट के लिए सैम्पल लेने वाले मिडटाउन डायग्नोस्टिक लेब्रोटरी कर मालिक देवीदास घुले और परफेक्ट हेल्थ पैथालॉजी कर मालिक महमद वसीम शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ किया ।इन दोनों ने पहले तो साफ इंकार कर दिया ।लेकिन जब पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो फर्जी रिपोर्ट बनाये जाने का कबूल किए ।जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।कोर्ट में पेश किए जाने पर पुलिस रिमांड पर भेजा गया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट