समकालीन अभियान में चार को पुलिस ने भेजा जेल

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद (कैमूर)।।  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर समकालीन अभियान में पुलिस ने चार अभियुक्त को जेल भेज दिया। पुलिस ने थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में रात्रि जमकर छापेमारी किया। पुलिस ने छापेमारी कर चार को गिरफ्तार कर सुबह जेल भेज दिया। कामेश्वर बिंद सेतु बिंद 170 बोतल बरामदगी मामले में पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने कामेश्वर बिंद को ससुराल से सेतु बिंद को दुसरे दरवाजे से पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तारी के भय से भाग रहे थे।दोनों अभियुक्त दारूनपुर गाँव के रहने वाले थे। विशेष न्यायालय के द्वारा गैर जमानती वारंटी संजय बिंद को पुलिस ने गाँव चन्दोस से गिरफ्तार कर जेल भेजा। महिला पर प्राणघातक हमला के आरोपी सफीर आलम को पुलिस ने गाँव शिवरामपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रात्रि में लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून को ठेंगा दिखाने वालों को हर हाल में जेल में भेजा जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट