
नीरा पीकर भीड़ इकट्ठा करने वालों पर पुलिस ने की बड़ी कारवाई
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 30, 2021
- 510 views
:- पुलिस ने जब्त किया 9 बाइक वसूल किया जुर्माना
चांद (कैमूर)।। चांद थाना के सीमा पर नीरा पीकर भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 9 बाइक जब्त कर भारी जुर्माना वसुल किया। कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर लगातार सख्ती कर रही है। पुलिस को मालूम था कि चांद सीमा सिरविट गांव में नीरा पीने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। पुलिस ने कहा कि भीड़ इकट्ठा करना कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गाइडलाइन का उल्लंघन माना जा रहा है। पुलिस ने सुबह 10 बजे भीड़ के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए खडी बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने जब्त बाहन से जुर्माना वसुल करने के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने जब्त बाइक से कुल लगभग 40 हजार जुर्माना वसुल किया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा अनावश्यक भीड़ जमा करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर