कोरोना के संक्रमण काल में लोगों को सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए समाज सेवी कर रहे सहयोग
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 04, 2021
- 397 views
नरसिंहगढ़ ।। इधर राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक के ग्राम लसूड़िया ज़ागीर के समाज सेवी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रघु परमार दिन प्रतिदिन लोगो की तन मन और धन से सेवा करने में जुटे है,आपको बता दे कि सोमवार कों श्री रघु परमार जी द्वारा सिविल अस्पताल नरसिंहगढ,ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा के कोरोना मरीजों के लिए भाप लेने की मशीन ओर कोरोना किट जिसमे 10 प्रकार की दवाइयों के एक हजार पेकेट उपलब्ध करवाए ।ओर उनके साथी बोड़ा नगर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भगवान सिंह बागड़ी ने सिविल मेहताब अस्पताल नरसिंहगढ़ ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा आदि स्थानों पर पहुँचकर मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश रुहेला ,डॉ. शुभम सोनी,डॉ प्रमोद जी परमार, लेब टेक्नीशियन परेश पराठे, को भाप की मशीन ओर कोरोना किट सुपुर्द की।
इस अवसर पर समाज सेवी रघु परमार ,मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश रुहेला,डॉ. शुभम सोनी,डॉ प्रमोद परमार,लैब टेक्नीशियन परेश पराठे ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भगवान सिंह बागड़ी,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव,वीरेंद्र कुमार सिसोदिया मौहन राजपूत , हर्षित वैष्णव, विशाल वैष्णव, दिपक भीलाला, पंकज सेन, दीपक पुष्पद, रितिक प्रजापति,आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर