लाक डाउन से सहमे ग्रामीण याद आया बिते दिन

 चांद  (कैमूर)।। सरकार ने जैसे ही लाक डाउन की घोषणा की ग्रामीण सहम गये।ग्रामीणों ने बीते दिनों के लाक डाउन के कष्ट देखकर आंखों में आंसू आ गए। बिहार सरकार के द्वारा 15 मई तक लाक डाउन कर दिया है। लाक डाउन में आवश्यक वस्तु एवं काम को अलग रखा गया है। चांद प्रखण्ड में बहुत बड़ी आबादी बम्बई दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश हैदराबाद आदि शहरों में जिविका के लिए रहती है। जैसे ही कोरोना संक्रमण का कहर बढा प्रवासी भागकर घर आ गए। पिछले लाक डाउन जैसी स्थिति नहीं है। फिर भी ग्रामीणों ने जैसे ही नितीश कुमार के द्वारा 15 मई तक लाक डाउन की घोषणा की खबर सुनी सहम गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट