5 मई से लगें लॉकडाउन में जरूरी सामानों की खुली दुकानें

हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट


मशरक(सारण)।। बिहार में बुधवार से लॉकडाउन लगाया गया है वही मशरक प्रखंड क्षेत्र के बाजार में नाम मात्र की भीड़भाड़ देखने को मिली। बाजार क्षेत्र की सड़कें एक दम से खाली और सुनसान रही। लोग घरो में रहे। रमज़ान और लगन का समय होने के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाक डाउन में आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़ ज्वेलर दुकान, कपड़ा दुकान, बर्तन दुकान, घड़ी दुकान व वैसे अन्य दुकानो को लॉकडाउन में बंद रखने का आदेश है। जिससे शादी-विवाह के लिए खरीदारी करना मुश्किल हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट