कोरोनाकाल मे भी ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत बदतर
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 07, 2021
- 777 views
:- पंचायतों में नाकारा बने हैं प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र – आइसा–इनौस
:- पंचायत वासियों को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल रही समुचित चिकित्सीय व्यवस्था
जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट
जगदीशपुर ।। प्रखंड के आयर में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र (पीएचएससी) का निरीक्षण करने आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की टीम पहुंची लेकिन ताला बंद पाया गया ।
आयर ग्राम निवासी माले नेता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर महीने में एक-दो बार बच्चों के टीकाकरण के दौरान ही एएनएम का दर्शन हो पाता है। अन्य दिनों केंद्र में ताले बंद रहते हैं। पिछले कई वर्षो से मवेशियों का चारागाह बन कर रह गया है ।
जांच टीम में शामिल आइसा प्रखंड सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य कमलेश यादव ने कहा पंचायतों में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। अधिकतर पंचायतों में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ साइन बोर्ड तक ही सिमटकर रह गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र में लगातार ताले बंद रहने से कहीं केंद्र का भवन खंडहर बन रहा है तो कहीं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन मवेशियों के बथान में तब्दील हो चुका है। पंचायत वासियों को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में समुचित चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पा रही है।
इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में पंचायत वासियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के नाम पर एक-एक एएनएम की भी तैनाती की गई है। बरनाव और विमवा पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत भवन के एक कमरे में चल रहा है। वो भी किराए पर कमरा लेकर ,कोई अपना भवन नहीं है ।
आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कई उप स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभार में एक ही एएनएम कई वर्षों से पदस्थापित हैं। जो शायद ही कभी पीएसएचसी में बैठे मिलेंगे । शासन द्वारा इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक छह हजार की आबादी के बीच उप स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए थे। शुरुआत में इन स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ भी था, देखरेख भी होती थी। लोगों को समय पर इलाज भी मिलता था। धीरे-धीरे विभागीय देखरेख कम होने से भवन पुराने होने के कारण वर्तमान में ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं।
जल्द ही आइसा और इनौस की टीम जगदीशपुर एसडीएम से मिलकर स्वास्थ केंद्रों के हालात को सुधारने को लेकर बात करेगी । अगर इस महामारी के दौर में भी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो हमलोग आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे ।
जांच टीम में शामिल रहे आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव,प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, इनौस प्रखंड संयोजक राजू राम ,आइसा प्रखंड उपाध्यक्ष मनीष यादव ,बलिराम यादव ,माले नेता वीरेंद्र जी ,राजनरायन जी ,राजकुमार जी व अन्य ।
रिपोर्टर