कोरोना के संक्रमण काल में समाज सेवी रघु परमार निस्वार्थ भाव से कर रहे है सहयोग
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 08, 2021
- 638 views
तलेन ।। लसूड़िया ज़ागीर के समाज सेवी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रघु परमार कोरोना संक्रमण काल में दिन प्रतिदिन लोगो की तन मन और धन से सेवा करने में जुटे है,
आपको बता दे कि शनिवार को कों रघु परमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलेन, इकलेरा , बावड़ी खेड़ा, कुरावर अस्पताल को कोरोना किट उपलब्ध कराई गई। साथ ही रघु परमार ने कहा कि हमने अभी तक अपने पूरे क्षेत्र में 1500 कोरोना किट उपलब्ध कराइए है। आवश्यकता अनुसार जरूरत पड़ने पर हम और भी दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही हमसे संपर्क करने पर उन लोगों को भी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर राधा रमण तिवारी, संजय भट्टर, रईस आगा, मोहम्मद शफीक पठान, प्रदेश महामंत्री बबलू मंसूरी,आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर