शराब ठेका बन्द, हुआ तो ताड़ीखाने वाले की चांदी

वाराणसी/हरहुआ ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत  शराब ठेकों पर जैसे शराब बिक्री हो रही है ठीक उसी प्रकार से औसानपुर गांव स्थित ताड़ी खाने में कोविड नियमों का खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे ।

 लाकडाउन में डीएम की गाइड लाइन के अनुसार सभी दुकानें जिसमें आबकारी को भी बन्द रखा गया है। उसके विपरीत  हरहुआ चौकी अंतर्गत औसानपुर गांव स्थित ताड़ी के बाग में रोजाना सैकड़ों लोगों को ताड़ी बेच कर वहीं बैठा कर पिलायी जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश शराब के ठेके बन्द करा दिए जानें का अनुचित लाभ उठाकर व मिलावटी ताड़ी दिया जा रहा है। एक बड़े ड्रम में थोड़ी सी ताड़ी में पानी व चीनी के साथ कुछ नशीले पदार्थ अधिक मात्रा बनाकर पिलाया जा रहा है। पीने वाले के सेहत व जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़  साथ ही दिनभर पता नहीं कहाँ से लोग आकर ताड़ी बाग में इकट्ठे होकर कोविड नियमों को तोड़ रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशो के बारे में  हरहुआ चौकी प्रभारी से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया  कि ताड़ी वाले के पास ताड़ी उतारने व बेचने का लाइसेंस है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ताड़ी बेचने की अनुमति दी गयी है । अगर उसके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट