मीटर रीडर के निधन पर की गई शोक संवेदना, 52 हजार दिया गया सहयोग राशि
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 17, 2021
- 291 views
रिपोर्ट:--धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत फ्लुएंटग्रिड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत मीटर रीडर चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा का आकस्मिक निधन होने के पश्चात विद्युत विभाग बिक्रमगंज के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उनके परिजन से मिलकर सांत्वना दी गई। विद्युत विभाग, बिक्रमगंज द्वारा उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में 52 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में उपलब्ध कराई गई। दिवंगत मिश्रा जी के परिजन से मिल आई.टी. मैनेजर चंदन कुमार उनके साथ बिक्रमगंज कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार, कार्यपालक सहायक मो.आदिल खान तथा क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद प्रकाश सुपरवाइजर दुर्गामनी सिंह ने संयुक्त रूप से मिश्रा जी के परिवारों को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की ।
बताते चले कि चंद्रभूषण मिश्रा मोहनी पंचायत एवं शिवपुर पंचायत में मीटर रीडिंग तथा राजस्व संग्रहण का कार्य करते थे। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा भी मिश्रा जी के निधन पर दुःख प्रकट की गई।
रिपोर्टर