मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह के प्रयास से प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का शीघ्र लिया जाएगा कोविड-19 में सहयोग
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 17, 2021
- 441 views
:- प्रमंडल प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक तैयार
कैमूर(भभुआ)।। ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति सह जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का सहयोग कोविड-19 में शीघ्र लिया जाएगा उक्त बातें राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह ने हमारे ब्यूरो चीफ को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कर्ताओं को सूचित करने का निर्देश दिया है कि उनकी सेवाओं का उपयोग बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के रोकथाम में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी औपचारिक अधिसूचना शीघ्र ही की जाएगी। डॉ एलबी सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री का ग्रामीण स्वास्थ्य कर्ताओं की चिंता के लिए आभार जताते हुए हार्दिक बधाई दी और कहा कि शुरू से वैश्विक महामारी कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सक अपनी सेवाएं निस्वार्थ रूप से दे रहे हैं । कोविड-19 की दूसरी लहर में ग्रामीण चिकित्सक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं और निश्चित रूप से राज्य सरकार का सहयोग कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवाएं कोविड-19 में लेने की बात कही है। जो ग्रामीण चिकित्सकों के लिए ऐतिहासिक होगा. वहीं पटना मंडल प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों को को आगे बढ़ाने में अपनी कड़ी मेहनत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। इस संदर्भ में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति कैमूर के जिला अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि जदयू की सरकार ने राज्य के ग्रामीण चिकित्सकों को मान सम्मान दिया है और आगे कोविड-19 में इनसे कार्य लिया जाएगा। खबर मिलते ही राज्य के 4 लाख ग्रामीण चिकित्सकों में खुशी की लहर दौड़ गई । ग्रामीण चिकित्सकों की हित की बात करते हुए प्रमंडल प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी नोबेल कोरोना को मात देने के लिए 21 हजार प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक तैयार हैं उन्होंने यह भी कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 काल से ही अपनी सेवाएं देकर लोगों को हित लाभ पहुंचा रहे हैं।
रिपोर्टर