विधायक ने किया वैक्सिननेशन सेंटर का निरीक्षण, वितरित किया भोजन पैकेट

पिंडरा ।। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सोमवार को पिंडरा पीएचसी पर चल रहे वैक्सिननेशन कार्य का निरीक्षण, मेडिकल किट के वितरण की समीक्षा व पारिवारिक आर्थिक लाभ योजना के प्रगति की समीक्षा की। विधायक डॉ अवधेश सिंह सोमवार को पिंडरा पीएचसी पर अपराह्न में एसडीएम व तहसीलदार संग पहुचे और दो कक्षो में चल रहे वैक्सिननेशन सेंटर व कोरोना जांच केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और उसकी तारीफ की। उसके बाद अस्पताल परिसर में जल जमाव को देख प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसी मौर्य से जानकारी ली। प्रभारी द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था न होने से जलजमाव की बात बताई। जिसपर मौके से ही जेई को इस्टीमेट बनाकर जलनिकासी के व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई का भी निर्देश दिए। इसके पहले पिंडरा में 100 निरिश्रित व घुमन्तु परिवार के लोगों को मास्क व भोजन पैकेट वितरित किया। तहसील परिसर में समीक्षा के दौरान अब तक तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो में बंटे 21 हजार 500 मेडिकल किट व कोरोना काल मे परिवार के पोषण के मुखिया रहे 177 लोगों के अब तक बने लिस्ट व पारिवारिक आर्थिक लाभ योजना के तहत सूची बनने पर राजस्व कर्मियों व विकास विभाग के कर्मचारियों की तारीफ की। साथ ही विधानसभा के गांव-गांव में एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे है उसके लिए भी ब्लाक स्तर पर कमेटियां गठित है। उन्होंने एक हजार रुपये प्रति माह मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिलने ठेला, खुमचे, गुमटी,सब्जी वालो की सूची तत्काल तैयार करने का निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जयप्रकाश, तहसीलदार रामनाथ, कानूनगो जगदीश नारायण, पवन सिंह, अभिषेक राजपूत व दिनेश सिंह, अतुल रावत "बेलवाँ" समेत अनेक लोग रहे। समीक्षा बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहाकि विपक्ष व आरोप लगाने वालों को इस आपदा की घड़ी में लोगों के बीच आकर सेवा करने की जरूरत है। केवल बयान देकर समाज का भला नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय द्वारा अब तक दो दर्जन लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के साथ मेडिकल किट का वितरण लगातार किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट