लॉक डाउन के नियमो का पालन नही कर रहे वाहनों का काटा चालान
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 20, 2021
- 425 views
सारण से हरिकिशोर सिंह की रिपोर्ट
बनियापुर (सारण) ।। एनएच 331 पर सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर स्थानीय पुलिस ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का परवाह किए बगैर शादी व्याह में बिना पास की वाहनों से दस हजार का चालान काटा गया है।
थानाध्यक्ष चरण जीत कुमार मन बताया कि शादी बरात में बिना पास की वाहन धड़ल्ले से ड्राइवर चला रहे है ,जिनसे दस हजार का चलन काटा गया है।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के पालन नही कर रहे दुकानदारों पर भी पैनी नजर है, गाइड लाइन के तहत ससमय दुकान नही बंद करने पर दुकानदारो पर भी करवाई की जा रही है।
बता दे कि सरकार द्वारा पूर्व में 5 मई से 15 मई तक लॉक डाउन लगया गया,जिसको पुनः विस्तारित करते 25 मई तक राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन है,जिंसके अनुपालन में सभी पदाधिकारी ड्यूटी में जुटे हुए है।
रिपोर्टर