पुल में होल, बढ़ी घटना की संभावना

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखंड के पजराव गांव स्थित धर्मावती नदी पर बनी पुल के बीच होल हो गया है, जिससे घटना की आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता। गड्ढा इस तरह का है कि यह दूर से दिखाई भी नहीं देता । छोटे वाहन चालक से यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाय तो पलटना निश्चित है । इस गड्ढे की तरफ न तो बिहार राज्य पथ निगम लिमिटेड और न ही बिहार राज्य सेतु निगम का ध्यान जा रहा है । ज्ञात हो की यह पुल बिहार के दो जिलों कैमूर और बक्सर को स्टेट हाईवे 14 के माध्यम से जोड़ती है । इस पुल का निर्माण 80 के दशक में किया गया था जबकि सड़क का पुनर्निर्माण हुए अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है। इसमें गड्ढा तब हुआ है जब पिछले एक वर्ष से दुर्गावती नदी पुल पर बैरियर लग जाने के कारण इस पुल पर वाहनों का दबाव न के बराबर है। ऐसे में यातायात  जब अधिक था तब इसी पुल से बिहार के कैमूर और बक्सर जिले के अलावा यूपी के गाजीपुर और गोरखपुर तक हल्के और भरी वाहनों की आवाजाही रहती थी । इस समय यह सब बंद है और ऐसे में पुल के बीचों बीच बना गड्ढा कहीं न कहीं सिस्टम पर सवाल खड़ा करता हीं है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट