पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढाने की मुखिया संघ ने की मांग

चांद ( कैमूर)।। पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल 15 जून को समाप्त होने की संभावना से प्रतिनिधियों में बैचनी बढने लगी है। मुखिया संघ चांद ने पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढाने की मांग की है। मुखिया संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाने के बाद प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढाने के बजाय अधिकारियों को सभी अधिकार सुपुर्द कर देना अलोकतांत्रिक है। अध्यक्ष ने कहा सरकार के ऐसे निर्णय से गांव के विकास प्रभावित होगें। मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा सरकार के द्वारा प्रशासक बहाल करने पर  मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल योजना का संचालन में बाधा खडी़ हो सकती है। उन्होंने ने कहा कि नल जल योजना संचालन की जिम्मेदारी पुर्ण रूप से वार्ड क्रियान्वयन एवं संचालन समिति को दिया गया है। उन्होंने ने पंचायत सचिव की कम संख्या होने पर भी चिंता जाहिर की।कोविद के चलते पंचायत चुनाव को स्थगित किया गया था। बरसात का मौसम होने से पंचायत चुनाव तत्काल होने की संभावना दूर दूर तक नहीं है। पंचायत चुनाव नहीं होने पर प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढाने की प्रवधान नहीं है। इस परिस्थिति में सरकार के पास प्रशासक नियुक्त करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। विधायक एमएलसी आदि ने भी पत्र लिखकर सरकार से पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढाने की मांग की है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्त होने की चर्चा है। ग्रामीणों का मानना है कि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढाये जाना उचित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट