आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने दीपक कुमार गुप्ता, पत्रकरो ने दी बधाई



कैमूर (भभुआ )।। नुआंव पत्रकार की हित मान सम्मान व रक्षा करने के उद्देश्य से पूरे देश मे संचालि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ कमल कुमार कश्यप के निर्देश पर युवा पत्रकार दीपक कुमार गुप्ता को कैमूर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उनकी नियुक्ति जिला अध्यक्ष के पद पर की गई है। और उनसे आशा ब्यक्त की गई है कि जिले में संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं तथा उनके हित की रक्षा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।उन्होंने बताया कि उनके नियुक्ति की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार वाचस्पति को भेज दी गई है। उधर दीपक कुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकारों में खुशी की लहर देखी जा रही है। पत्रकार धनंजय सिंह अमित कुमार गुप्ता मंटू गुप्ता अभिषेक राज रामजी गुप्ता मनोज कुमार अजीत कुमार पांडे सच्चिदानंद पाठक श्री निवास राम सहित अन्य पत्रकारों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।तथा आशा ब्यक्त की है कि वे सीनियर पत्रकरो के मार्गदर्शन में पत्रकारों की समस्याओं को बराबर सरकार के समक्ष रखने का कार्य करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट