स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पंचायत समिति की सत्र की अंतिम बैठक



:- आक्सीजन सिलेंडर बेड कई मशीन खरीदने के लिए पंचायत समिति की बैठक में किया गया पारित 

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद (कैमूर)।।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख अनिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रखण्ड मुख्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठक में उप प्रमुख  बीडीओ अंचलाधिकारी मुखिया बीडीसी आदि शामिल हुए। बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव लाया। बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधिओं एवं अधिकारियों से बीडीओ रवि रंजन ने कहा पंचायत समिति के अनटाइड राशि से मेडिकल संसाधन क्रय करने के लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई है।।सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण के तीसरे वेव के खतरे को देखते हुए सरकार ने पंचायत समिति के अनटाइड राशि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मेडिकल संसाधन खरीदने का निर्देश मिला है। बीडीओ ने कहा पंचायत समिति की आवश्यक बैठक इसी लिए बुलाई गई है। स्वास्थ्य केंद्र में कोविद के इलाज के लिए आक्सीजन सिलेंडर बेड फेस लेटर आदि संसाधन उपलब्ध करा दिये जांय कोरोना संक्रमण के तिसरी वेव का प्रभाव कम किया जाय। बैठक में सर्वसम्मति से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल संसाधन आक्सीजन सिलेंडर बेड आदि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बैठक में वेक्सीनेसन पर भी चर्चा किया गया। वैक्सीनेशन पर सभी पंचायत प्रतिनिधिओं एवं अधिकारियों से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा की लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ने कहा आप सभी का नैतिक धर्म बनता है कि वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। बैठक में प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में पंचायत समिति से खरीदी जा रही मेडिकल संसाधन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। प्रमुख ने कहा कि ध्यान रखें की खरीद की जा रही मेडिकल संसाधन उपयोगी हो। बैठक में अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार बीईओ राजनारायण झा चिकित्सक मुखिया महेंद्र सिंह नारद यादव अमरनाथ पासवान सुरेन्द्र प्रसाद बीडीसी दिनेश बिंद नरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट