सेम्पल टेस्ट में एक सप्ताह से नहीं मिले कोरोना संक्रमित

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। पीएचसी नुआंव में पिछले एक सप्ताह से सेम्पल टेस्ट में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। आजकल अस्पताल आनेवाले मरीजों में अधिकतर सीजनल बुखार के मरीज होते हैं। जिनको जो दवा हॉस्पिटल में उपलब्ध है वह दे दिया जाता है। इन दिनों लगभग 25 से 30 मरीज इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। जिनमे अन्य रोगों के मरीजों सहित कुत्ता काटने का इंजेक्शन लेने वाले और एक्स-रे करानेवाले मरीज भी होते हैं। यह जानकारी स्थानीय पीएचसी प्रभारी डॉक्टर कृष्णा सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि पीएचसी में मरीजों इलाज के दौरान कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखा जाता है। मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न हो इसे देखते हुए इलाज किया जाता है। टीकाकरण अभियान के तहत मेडिकल टीम द्वारा टिका लगाया जा रहा है। फिलहाल कोविड-19 के 18+ का टीका नहीं है। आने के बाद टिका लगाना शुरू हो जाएगा। 45+ का टीका मौजूद है जिसे लगाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट