
वाराणसी सेना का ऑपरेशन जल्द ही शुरू
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 18, 2018
- 720 views
आशीष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
वाराणासी । हमारे बनारस कैंट स्टेशन के जो बहुत साल पहले ट्रस्ट के जमीन थे यहा पर 20 सितम्बर से 30सितम्बर तक सेना के स्पेशल अभियान मे कैंट के सामने सभी होटल गिरा दिये जायेंगे जैसे की नरेंद्र होटल और होटल सिटी इन होटल गौतम ग्रैंड वाराणसी महल प्रताप महल से लेकर मारुती शोरूम और अंधरापुल तक की मकान व होटल गिरा दिया जायेगा अभी ये समाचार देख कर और सुन कर सब हैरान है ! लेकिन सेना के 160 एकड़ जमीन भी कैंट के सामने है जो सेना के नगर निगम का देखभाल के लिए दी थी लेकिन नगर निगम के हरामी अधिकारियो की मिली भगत से लोगो को बेचने लगे और बड़े बड़े होटल और ढाबे बनते गए अब लगभग 100 होटल और 600 मकान बन चुके है ! लेकिन सरकार का सबसे बड़ा फैसला सरकार का कहना है की ये सब होटल और मकान गिरा दिया जायेगा और हाईकोर्ट का भी आदेश मिल चुका है ! और सेना की स्पेशल टीम इलाहाबाद से बनारस आ चुकी है और मकानों और होटल पे लाल निशानी लगा दी गयी है ! सरकार ने लोगो को जगह अपने से खाली करने को कहा है ! नहीं तो सेना वाले अपना jcb से सारे मकान व होटल गिरा दिए जायेंगे और सरकार उस जमीन को खाली करा देगी
रिपोर्टर