मुख्य बाजार में जल जमाव से बदबू और सङन से संक्रमण फैलने का बढा खतरा

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य बाजार दुर्गावती इन दिनों बदबू और सड़न से दुर्गन्ध मय बना हुआ हैं। घरों से निकलने वाले नाली और पैखाने का पानी इन दिनों रोड पर बिखरा हुआ हैं। एक तो बरसात दूसरे बदबूदार पानी कई रोगों को आमंत्रण दे रहा हैं। यह जल जमाव कोरोना महामारी बढ़ाने में लगता हैं सोने पर सुहागा का काम करेंगी। यह दुर्गावती बाजार ग्राम पंचायत सावठ में पड़ता हैं इस पर न ही मुखिया न पंचायत के बीडीसी जो दुर्गावती बाजार में ही रहते हैं उनका भी ध्यान नही हैं। यही नहीं बाज़ार में जिस जगह सड़ रहा पानी जमा हैं वहां से जिले अनुमंडल तथा प्रखंड के आला अधिकारी और तमाम दलो के नेता विधायक भी गुजरते हैं लगता हैं सबकी आँखे बंद हो गयी हैं। लेकिन अपने रोजमर्रा के सामन की तथा दवा की खरीद दारी के लिए सुदूर गावो से आने वाली जनता महिला पुरुष भी अछूते नहीं हैं।यदि समय रहते इसका कोई प्रतिनिधि पदाधिकारी हल नहीं ढूढते तो कभी भी कोई  यात्री  या खरीद दारी करने वाला कभी भी रोग का शिकार हो सकता हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट