04 दिन के अन्दर अपहृत बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

तलेन ।।  जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतू हर संभव प्रयास जारी हैं जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर अपराधों के निराकरण बाबत लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके चलते थाना तलेन पुलिस टीम को एक सफलता प्राप्त हुई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । 

दिनांक 11/06/2021 को थाना तलेन में फरियादी ने उपस्थित आकर बताया कि मेरी नाबालिक लडकी दिनांक 10/05/2021 की रात से घर से बिना बताये कही चली गई हमें शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भागकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तलेन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/2021 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया ।  

संपूर्ण मामले व घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तलेन को टीम का गठन कर शीघ्र ही बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया, वहीं पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका की तलाश करना शुरू की, घटना के 04 दिन के अंदर ही उक्त बालिका को ग्राम समेली से आरोपी अजय राजपूत निवासी आसारेटा के कब्जे से दस्तयाव किया गया । बालिका से पूछताछ कर कथन लिये जिसके बताये कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3(W)(II), 3(2)(V), 3(2)(Va) Sc/St Act का इजाफा कर आरोपी अजय राजपूत निवासी आसारेटा को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।   

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना तलेन की उनि रचना परमार और उनकी टीम आर.119 राहुल कारपेन्टर, आर.1055 राजेन्द्र, आर. 828 खेमसिंह, आर.195 संजय व मआर.219 मीनू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट