पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ AIMIM सड़क पर

भिवंडी।। पूरे देश में दररोज बढ़ते पेट्रोल, डीजल की कीमतों से आम जनता महंगाई का मार झेल रही है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने एक तरफ देश में ताला बंदी कर रखा हुआ है.जिसके कारण उद्योग, धंधे सहित व्यापार व रोजगार को भारी क्षति पहुंची है.इसी दरमियान दररोज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने के कारण महंगाई का स्तर भी आसमान छूने के लिए अग्रसर है।

भिवंडी शहर AIMIM पार्टी के कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने प्रदेश कार्याध्यक्ष डाॅ.गफ्फार कादरी के आदेशानुसार पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए उपविभागीय दंडाधिकारी भिवंडी (एसडीएम) से मुलाकात कर निवेदन सौंपा। निवेदन पत्र के अनुसार दैनिक जीवन में पेट्रोल व डीजल अति आवश्यक वस्तु बन चुका है.जिसके कीमतों में दररोज वृद्धि के कारण नागरिकों का जीवन में संघर्ष बढ़ता जा रहा है.15 मार्च 2021 डाटा के अनुसार केंद्र सरकार पेट्रोल पर 33 रुपये व डीजल पर 32 रुपये प्रति लीटर टेक्स वसूल रही है.साथ ही साथ राज्य सरकारें पेट्रोल पर 25 रुपये व डीजल पर 22 रुपये प्रति लीटर वैट वसूली में लगी हुई है.निर्यात कर लाया गया 35 से 40 रुपये प्रति लीटर तेल नागरिकों को 93 से 102 रुपये प्रति लीटर के कीमत से बेचा जा रहा है.जो सरासर अन्याय है.शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे भिवंडी AIMIM कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर वसूला जा रहे टैक्स में 25 प्रतिशत की कटौती करें ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल के दरमियान नागरिकों के जीवन संघर्ष में कमी हो सके. इस शिष्टमंडल में भिवंडी शहर AIMIM महासचिव हमज़ा सिद्दीकी,उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह संजरी,अयान शेख,फ़ैज़ खान,फरीद खान,अनीस शेख,रेहमान खान,शादाब खान,रिज़वान अंसारी,रफीक अंसारी,नवीद मिस्त्री,अतीक मोमीन,एजाज़ शेख तथा भारी संख्या में AIMIM के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट